चीनी कंपनी Honor भारत में अपना नया स्मार्टफोन Honor 8X 16 अक्टूबर को लॉन्च करने जा रही है। इस बात की जानकारी कंपनी ने अपनी ग्लोबल साइट पर दी है। इस स्मार्टफोन की कीमत 15 हजार के आसपास तक हो सकती है। इसके जरिए कंपनी Oppo, Vivo और Xiaomi जैसी चीनी कंपनियों को टक्कर देने की कोशिश करेगी।
किरीन 710 प्रोसेसर मिलेगा
- Honor 8X में कंपनी किरीन 710 प्रोसेसर देगी। कंपनी के मुताबिक, किरीन 710 चिपसेट, स्नैपड्रैगन 636 और स्नैपड्रैगन 660 के मुकाबले काफी तेज परफॉर्म करता है।
रियर पर होगा ड्युअल कैमरा
- इस स्मार्टफोन में कंपनी रियर पर ड्युअल कैमरा सेटअप देगी, जिसका प्राइमरी सेंसर 20 मेगापिक्सल और सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का होगा। वहीं फ्रंट में भी 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा, जो फेस अनलॉक को भी सपोर्ट करेगा।
स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले 6.5 इंच FHD+ प्रोसेसर किरीन 710 रैम 4 जीबी/ 6 जीबी स्टोरेज 64 जीबी/ 128 जीबी फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल रियर कैमरा 20+2 मेगापिक्सल सिक्योरिटी फिंगरप्रिंट सेंसर/ फेस अनलॉक बैटरी 3,750mAh
No comments:
Post a Comment