चीनी कंपनी Oppo ने अपने सब-ब्रांड के तहत गुरुवार को भारत में Realme 2 Pro लॉन्च कर दिया। इस स्मार्टफोन को तीन वैरिएंट में लॉन्च किया है और यूजर्स को 4,6 और 8 जीबी रैम का ऑप्शन मिलेगा। इसमें 6.3 इंच का वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले मिलेगा, जिसे कंपनी ने ड्यूड्रॉप कहा है। इसके अलावा कंपनी ने लो-बजट कैटेगरी में भी Realme C1 लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 6,999 रुपए रखी गई है।
क्या है इसकी कीमत?
- Oppo Realme 2 Pro के 4 जीबी रैम, 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 13,990 रुपए और 6 जीबी रैम, 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 15,990 रुपए रखी है। जबकि इसके हाई वैरिएंट 8 जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 17,990 रुपए रखी गई है।
- इस स्मार्टफोन की बिक्री 11 अक्टूबर से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। इसके साथ ही इसमें लॉन्चिंग ऑफर भी दिए जा रहे हैं। इसमें रिलायंस जियो की तरफ से 4450 रुपए तक के बेनेफिट और 1.1TB डेटा मिल रहा है। साथ ही नो-कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन भी मिलेगा।
स्पेसिफिकेशन
Realme 2 Pro Realme C1 डिस्प्ले 6.3 इंच 6.2 इंच प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 660 स्नैपड्रैगन 450 रैम 4/6/8 जीबी 2 जीबी स्टोरेज 64/128 जीबी 16 जीबी फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल 5 मेगापिक्सल रियर कैमरा 16+2 मेगापिक्सल 13+2 मेगापिक्सल बैटरी 3500mAh 4230mAh सिक्योरिटी फेस अनलॉक फेस अनलॉक
No comments:
Post a Comment