Oppo / तीन वैरिएंट में Realme 2 Pro लॉन्च, 4/6/8 जीबी रैम का है ऑप्शन; कम कीमत का Realme C1 भी पेश

oppo realme 2 pro and realme c1 launched in india

चीनी कंपनी Oppo ने अपने सब-ब्रांड के तहत गुरुवार को भारत में Realme 2 Pro लॉन्च कर दिया। इस स्मार्टफोन को तीन वैरिएंट में लॉन्च किया है और यूजर्स को 4,6 और 8 जीबी रैम का ऑप्शन मिलेगा। इसमें 6.3 इंच का वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले मिलेगा, जिसे कंपनी ने ड्यूड्रॉप कहा है। इसके अलावा कंपनी ने लो-बजट कैटेगरी में भी Realme C1 लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 6,999 रुपए रखी गई है।

क्या है इसकी कीमत?

    • Oppo Realme 2 Pro के 4 जीबी रैम, 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 13,990 रुपए और 6 जीबी रैम, 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 15,990 रुपए रखी है। जबकि इसके हाई वैरिएंट 8 जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 17,990 रुपए रखी गई है।
    • इस स्मार्टफोन की बिक्री 11 अक्टूबर से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। इसके साथ ही इसमें लॉन्चिंग ऑफर भी दिए जा रहे हैं। इसमें रिलायंस जियो की तरफ से 4450 रुपए तक के बेनेफिट और 1.1TB डेटा मिल रहा है। साथ ही नो-कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन भी मिलेगा।

स्पेसिफिकेशन

  1.  Realme 2 ProRealme C1
    डिस्प्ले6.3 इंच6.2 इंच
    प्रोसेसरस्नैपड्रैगन 660स्नैपड्रैगन 450
    रैम4/6/8 जीबी2 जीबी
    स्टोरेज64/128 जीबी16 जीबी
    फ्रंट कैमरा16 मेगापिक्सल5 मेगापिक्सल
    रियर कैमरा16+2 मेगापिक्सल13+2 मेगापिक्सल
    बैटरी3500mAh4230mAh
    सिक्योरिटीफेस अनलॉकफेस अनलॉक

No comments:

Post a Comment

PM Narendra Modi told Donald Trump not to interfere in Kashmir: Amit Shah

PM Narendra Modi told Donald Trump not to interfere in Kashmir: Amit Shah Home Minister Amit Shah said that Prime Minister Narendra M...