स्पेशल फोन / बुजुर्गों के लिए M-tech ने बनाया 'Sathi' फोन, दवाई कब खानी है, इसका भी रखेगा ख्याल


m tech launches its first senior friendly phone Sathi at 1299 rupees

आजकल ज्यादातर फोन सिर्फ युवाओं को ध्यान में रखकर ही बनाए जाते हैं, लेकिन मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी M-tech ने बुजुर्गों और नेत्रहीनों को ध्यान में रखकर एक नया फोन 'Sathi (साथी)' डिजाइन किया है। इस फोन की कीमत भी कंपनी ने सिर्फ 1,299 रुपए रखी है, जिसे फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है।


दो शानदार फीचर से लैस है ये फोन
  • साथी फोन में कंपनी ने दो शानदार फीचर्स दिए हैं। पहला-ब्लूटूथ डायरल, जिसकी मदद से इस फोन को किसी भी स्मार्टफोन से कनेक्ट किया जा सकता है और बिना स्मार्टफोन को टच किए ही किसी को भी कॉल कर सकते हैं या रिसीव कर सकते हैं।
  • इसके अलावा इसमें एक दूसरा फीचर 'अलर्ट' का दिया है, जिसकी मदद से इसमें अलर्ट सेट किया जा सकेगा। जैसे- आप अपनी दवाई खाने का समय भी इसमें सेट कर सकते हैं।
  • इसके साथ ही इसमें सुरक्षा और एमरजेंसी के लिए SOS बटन भी दिया गया है, जिसके जरिए एमरजेंसी होने पर सिर्फ एक बटन दबाकर कॉल किया जा सकता है।

स्पेसिफिकेशन 
डिस्प्ले1.8 इंच
रैम32 एमबी
स्टोरेज32 एमबी
एसडी कार्ड16 जीबी तक
फ्रंट कैमरानहीं
रियर कैमरा0.3 मेगापिक्सल
बैटरी1800mAh
सिमड्युअल

No comments:

Post a Comment

PM Narendra Modi told Donald Trump not to interfere in Kashmir: Amit Shah

PM Narendra Modi told Donald Trump not to interfere in Kashmir: Amit Shah Home Minister Amit Shah said that Prime Minister Narendra M...