दक्षिण कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी LG ने बुधवार को अपना लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन V40 ThinQ को लॉन्च कर दिया। इस स्मार्टफोन की खास बात ये है कि इसके रियर पर ट्रिपल कैमरा और फ्रंट में ड्युअल कैमरा सेटअप दिया गया है। ये कंपनी का पहला स्मार्टफोन है, जिसमें ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। हालांकि इससे पहले सैमसंग, हुआवे जैसी कंपनियां ट्रिपल कैमरे वाला फोन लॉन्च कर चुकी हैं।
फिलहाल, Lg V40 ThinQ को भारत में लॉन्च नहीं किया गया है और भारत में इसे लॉन्च किए जाने के बारे में भी कंपनी की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है।
पॉवरफुल प्रोसेसर और 6 जीबी रैम है इसमें
- LG V40 ThinQ में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी रैम दी गई है। साथ ही इसमें 64 जीबी का इनबिल्ट स्टोरेज मिलता है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 2TB तक बढ़ाया जा सकेगा।
- इसमें 6.4 इंच का QHD+OLED डिस्प्ले दिया गया है, जो नॉच के साथ आता है। इसके रियर पर होरिंजोंटल ट्रिपल कैमरा है और उसके नीचे फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
- इस फोन की कीमत कंपनी ने 900 डॉलर रखी है, जो भारतीय करंसी के हिसाब से तकरीबन 66,300 रुपए होती है।
- LG V40 ThinQ में 3300mAh की बैटरी है, जो क्विक चार्जिंग 3.0 के साथ-साथ वायरलैस चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है। साथ ही इसमें फेस अनलॉक का फीचर भी मिलता है।
स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले 6.4 इंच प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 845 रैम 6 जीबी स्टोरेज 64 जीबी फ्रंट कैमरा 8+5 मेगापिक्सल रियर कैमरा 12+16+12 मेगापिक्सल बैटरी 3300mAh सिक्योरिटी फेस अनलॉक/ फिंगरप्रिंट सेंसर
No comments:
Post a Comment