चीनी कंपनी Vivo ने शुक्रवार को मिड-रेंज कैटेगरी में अपना एक और नया स्मार्टफोन Vivo Z3i लॉन्च कर दिया है। ये स्मार्टफोन दिखने में Vivo V11 Pro की तरह ही लगता है, हालांकि इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर की जगह रियर पैनल पर ही फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। इस फोन को फिलहाल चीन में ही लॉन्च किया गया है, जहां इसकी कीमत 2,398 युआन (करीब 25,500 रुपए) रखी गई है। भारत में इसकी लॉन्चिंग को लेकर अभी कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है।
इसमें है 24 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा
- Vivo Z3i में कंपनी ने 6 जीबी रैम और 128 जीबी का स्टोरेज दिया है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
- इसके रियर पैनल पर ड्युअल कैमरा दिया है, जिसका प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल और सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का है। जबकि इसके फ्रंट में 24 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है।
स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले 6 इंच प्रोसेसर मीडियाटेक हीलियो पी60 रैम 6 जीबी स्टोरेज 128 जीबी फ्रंट कैमरा 24 मेगापिक्सल रियर कैमरा 16+5 मेगापिक्सल बैटरी 3315mAh सिक्योरिटी फिंगरप्रिंट सेंसर/ फेस अनलॉक कनेक्टिविटी 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ
No comments:
Post a Comment