लैपटॉप / माइक्रोसॉफ्ट ने पेश किए Surface Pro 6 और Surface Laptop 2, कीमत 65 हजार से शुरू

microsoft surface pro 6 and surface laptop 2 launch

टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने मंगलवार को न्यूयॉर्क में हुए 'सरफेस इवेंट' में नए प्रोडक्ट पेश किए। इसमें कंपनी ने Surface Pro 6 और Surface Laptop 2 भी लॉन्च किए और इनकी बिक्री 16 अक्टूबर से शुरू होगी। हालांकि भारत में इनकी बिक्री कब से शुरू होगी, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है।

13 घंटे से ज्यादा मिलेगा बैटरी बैकअप

    • माइक्रोसॉफ्ट ने फिलहाल इन दोनों प्रोडक्ट्स की बैटरी कैपेसिटी के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। हालांकि, कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर बताया है कि फुल चार्जिंग में Surface Pro 6 की बैटरी 13.5 घंटे तक का बैकअप दे सकती है।
    • वहीं Surface Laptop 2 की बैटरी फुल चार्ज होने के बाद 14.5 घंटे तक का बैकअप देने में सक्षम है।

65,000 है इनकी शुरुआती कीमत

  1. Surface Pro 6 की कीमत 899 डॉलर (करीब 65,600 रुपए) और Surface Laptop 2 की कीमत 999 डॉलर (करीब 72,900 रुपए) रखी गई है। हालांकि ये कीमत इनके शुरुआती वैरिएंट की है।

स्पेसिफिकेशन

  1.  Surface Pro 6Surface Laptop 2
    डिस्प्ले12.3 इंच13.5 इंच
    रेजोल्यूशन2736X18242256X1504
    प्रोसेसरइंटेल 8th जनरेशन i5/ i7इंटेल 8th जनरेशन i5/ i7
    रैम8 जीबी/ 16 जीबी8 जीबी/ 16 जीबी
    स्टोरेज128/ 256/ 512 जीबी128/ 256/ 512 जीबी
    ग्राफिक्स
    Intel® UHD Graphics 620 (i5)
    Intel® UHD Graphics 620 (i7)
    Intel® UHD Graphics 620 (i5)
    Intel® UHD Graphics 620 (i7)
    कैमरा
    फ्रंट - 5 मेगापिक्सल
    रियर - 8 मेगापिक्सल
    720 पिक्सल HD फ्रंट फेसिंग कैमरा
    ओएसविंडोज 10 होमविंडोज 10 होम
    बैटरी लाइफ13.5 घंटे14.5 घंटे

No comments:

Post a Comment

PM Narendra Modi told Donald Trump not to interfere in Kashmir: Amit Shah

PM Narendra Modi told Donald Trump not to interfere in Kashmir: Amit Shah Home Minister Amit Shah said that Prime Minister Narendra M...