टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने मंगलवार को न्यूयॉर्क में हुए 'सरफेस इवेंट' में नए प्रोडक्ट पेश किए। इसमें कंपनी ने Surface Pro 6 और Surface Laptop 2 भी लॉन्च किए और इनकी बिक्री 16 अक्टूबर से शुरू होगी। हालांकि भारत में इनकी बिक्री कब से शुरू होगी, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है।
13 घंटे से ज्यादा मिलेगा बैटरी बैकअप
- माइक्रोसॉफ्ट ने फिलहाल इन दोनों प्रोडक्ट्स की बैटरी कैपेसिटी के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। हालांकि, कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर बताया है कि फुल चार्जिंग में Surface Pro 6 की बैटरी 13.5 घंटे तक का बैकअप दे सकती है।
- वहीं Surface Laptop 2 की बैटरी फुल चार्ज होने के बाद 14.5 घंटे तक का बैकअप देने में सक्षम है।
65,000 है इनकी शुरुआती कीमत
- Surface Pro 6 की कीमत 899 डॉलर (करीब 65,600 रुपए) और Surface Laptop 2 की कीमत 999 डॉलर (करीब 72,900 रुपए) रखी गई है। हालांकि ये कीमत इनके शुरुआती वैरिएंट की है।
स्पेसिफिकेशन
Surface Pro 6 Surface Laptop 2 डिस्प्ले 12.3 इंच 13.5 इंच रेजोल्यूशन 2736X1824 2256X1504 प्रोसेसर इंटेल 8th जनरेशन i5/ i7 इंटेल 8th जनरेशन i5/ i7 रैम 8 जीबी/ 16 जीबी 8 जीबी/ 16 जीबी स्टोरेज 128/ 256/ 512 जीबी 128/ 256/ 512 जीबी ग्राफिक्स Intel® UHD Graphics 620 (i5)Intel® UHD Graphics 620 (i7)Intel® UHD Graphics 620 (i5)Intel® UHD Graphics 620 (i7)कैमरा फ्रंट - 5 मेगापिक्सलरियर - 8 मेगापिक्सल720 पिक्सल HD फ्रंट फेसिंग कैमरा ओएस विंडोज 10 होम विंडोज 10 होम बैटरी लाइफ 13.5 घंटे 14.5 घंटे
No comments:
Post a Comment