चीनी कंपनी Oppo 10 अक्टूबर को अपना नया स्मार्टफोन Oppo K1 लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, लेकिन उससे पहले ही इस स्मार्टफोन की हैंड्स-ऑन फोटो सामने आई है। ये फोटो 91Mobiles ने शेयर की है। दरअसल, हैंड्स-ऑन फोटो में स्मार्टफोन को हाथ में लिए फोटो होती है।
वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले मिलेगा इसमें
- हैंड्स-ऑन फोटो के मुताबिक, इस फोन में वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले मिलेगा। ये भी उम्मीद है कि इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिल सकता है। इस फोटो में इस फोन का रीटेल बॉक्स दिख रहा है।
- इसके अलावा ये भी कहा जा रहा है कि इस फोन में 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल सकता है, साथ ही रियर पर 16+2 मेगापिक्सल का ड्युअल कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है।
ये हो सकते हैं स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले 6.4 इंच प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 660 रैम 4/ 6 जीबी स्टोरेज 64/ 128 जीबी फ्रंट कैमरा 25 मेगापिक्सल रियर कैमरा 16+2 मेगापिक्सल बैटरी 3,500mAh सिक्योरिटी फिंगरप्रिंट सेंसर
No comments:
Post a Comment