लीक्स / Oppo K1 की 10 अक्टूबर को लॉन्चिंग, इससे पहले हैंड्स-ऑन फोटो आई सामने, मिलेगा 25MP सेल्फी कैमरा

oppo k1 alleged hands-on photos leaked ahead of october 10 launch

चीनी कंपनी Oppo 10 अक्टूबर को अपना नया स्मार्टफोन Oppo K1 लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, लेकिन उससे पहले ही इस स्मार्टफोन की हैंड्स-ऑन फोटो सामने आई है। ये फोटो 91Mobiles ने शेयर की है। दरअसल, हैंड्स-ऑन फोटो में स्मार्टफोन को हाथ में लिए फोटो होती है। 

वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले मिलेगा इसमें

  1. हैंड्स-ऑन फोटो के मुताबिक, इस फोन में वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले मिलेगा। ये भी उम्मीद है कि इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिल सकता है। इस फोटो में इस फोन का रीटेल बॉक्स दिख रहा है।
  2. इसके अलावा ये भी कहा जा रहा है कि इस फोन में 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल सकता है, साथ ही रियर पर 16+2 मेगापिक्सल का ड्युअल कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है।

ये हो सकते हैं स्पेसिफिकेशन

  1. डिस्प्ले6.4 इंच
    प्रोसेसरस्नैपड्रैगन 660
    रैम4/ 6 जीबी
    स्टोरेज64/ 128 जीबी
    फ्रंट कैमरा25 मेगापिक्सल
    रियर कैमरा16+2 मेगापिक्सल
    बैटरी3,500mAh
    सिक्योरिटीफिंगरप्रिंट सेंसर

No comments:

Post a Comment

PM Narendra Modi told Donald Trump not to interfere in Kashmir: Amit Shah

PM Narendra Modi told Donald Trump not to interfere in Kashmir: Amit Shah Home Minister Amit Shah said that Prime Minister Narendra M...