रिपोर्ट / 2020 तक 60% फोन ग्लास-बैक वाले होंगे, अभी सिर्फ 26% ही ऐसे

smartphone glass back penetration hit 60 percent by 2020

ग्लास-बैक वाले स्मार्टफोन की बिक्री तेजी से बढ़ रही है और 2020 तक दुनिया में 60% फोन ग्लास-बैक वाले होंगे। इस बात की जानकारी रिसर्च फर्म काउंटर प्वाइंट ने अपनी रिपोर्ट में दी है। इस रिपोर्ट के मुताबिक, प्रीमियम सेंगमेंट में पहले ही ग्लास-बैक फोन का अनुपात 80% है। एपल के 64% और सैमसंग के 36% स्मार्टफोन ग्लास-बैक वाले हैं। 

2016 में सिर्फ 7% फोन थे ग्लास-बैक वाले

  1. काउंटर प्वाइंट की रिपोर्ट के मुताबिक, 2016 में दुनिया में ग्लास-बैक वाले फोन सिर्फ 7% थे। जो 2017 में बढ़कर 13% पर पहुंचे और 2018 में 26% फोन ग्लास-बैक के साथ आते हैं।
  2. इस रिपोर्ट के मुताबिक, 2019 में 41% फोन ग्लास-बैक वाले होंगे और 2020 तक 60% फोन ग्लास-बैक के साथ मिलेंगे।

वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है ग्लास-बैक

  1. काउंटरप्वाइंट के एसोसिएट डायरेक्टर तरुण पाठक ने कहा, 2018 में जितने प्रीमियम स्मार्टफोन लांच हुए, उनमें ज्यादातर ग्लास-बैक वाले थे। 
  2. उन्होंने बताया कि ग्लास-बैक होने पर वायरलेस चार्जिंग आसान हो जाती है। आने वाले दिनों में मिड-सेगमेंट वाले फोन में भी वायरलेस चार्जिंग का विकल्प बढ़ेगा।

ग्लास-बैक के फायदे

  1. मेटल-बैक फोन की तुलना में इनका लुक बेहतर होता है। 
  2. वायरलेस चार्जिंग का चलन बढ़ रहा है। इसके लिए ग्लास-बैक बेहतर विकल्प है। 
  3. एलटीई, वाइफाई व ब्लूटूथ सिग्नल आसानी से पार होते हैं। 

No comments:

Post a Comment

PM Narendra Modi told Donald Trump not to interfere in Kashmir: Amit Shah

PM Narendra Modi told Donald Trump not to interfere in Kashmir: Amit Shah Home Minister Amit Shah said that Prime Minister Narendra M...