4 रियर कैमरे के साथ आएगा सैमसंग गैलेक्सी A9 Star Pro, फ्रंट में भी मिलेगा 24 मेगापिक्सल कैमरा

Samsung Galaxy A9 Star Pro  with four rear cameras, 24 megapixel Camera

दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग ने हाल ही में ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ अपना नया स्मार्टफोन Galaxy A7 (2018) लॉन्च किया था। इस तरह का ये सैमसंग का पहला स्मार्टफोन था। इसके बाद wccftec की रिपोर्ट के मुताबिक सैमसंग अब रियर क्वाड्रेबल (चार) कैमरे के साथ स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। जानकारी के मुताबिक इस स्मार्टफोन का नाम A9 Star Pro हो सकता है।
 
रिपोर्ट के मुताबिक Samsung A9 Pro के बैक में चार कैमरों का मॉड्यूल सेट किया गया है। यह कैमरे 24 मेगापिक्सल प्राइमरी और 8 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर होगा जो 120 डिग्री Fielf of View (FOV) को कवर करेगा। इस स्मार्टफान में तीसरे रियर कैमरे में 10 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का Zoom लेंस भी होगा। फ्रंट कैमरे की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 24 मेगापिक्सल होगा।
 
स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले 6.3 इंच
प्रोसेसरस्नैपड्रैगन 660
रैम6 जीबी
स्टोरेज64 जीबी
फ्रंट कैमरा 24 मेगापिक्सल 
रियर कैमरा24+8+10+5 मेगापिक्सल
बैटरी 3,730 mAh

No comments:

Post a Comment

PM Narendra Modi told Donald Trump not to interfere in Kashmir: Amit Shah

PM Narendra Modi told Donald Trump not to interfere in Kashmir: Amit Shah Home Minister Amit Shah said that Prime Minister Narendra M...