- जापानी कंपनी Panasonic ने गुरुवार को भारत में दो नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन Eluga X1 और Eluga X1 Pro को लॉन्च कर दिया। ये दोनों ही स्मार्टफोन 6.18 इंच के नॉच डिस्प्ले के साथ आते हैं। दोनों ही स्मार्टफोन में स्टेनलैस स्टील की बॉडी और फ्रंट में 2.5D कर्व्ड ग्लास दिया गया है।
फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा इनमें
- इन दोनों ही स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो इंफ्रारेड फेस अनलॉक सपोर्ट के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि इसकी मदद से कम रोशनी में भी इसका फेस अनलॉक फीचर काम करेगा।
- इसके साथ ही इन दोनों स्मार्टफोन के रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। इन दोनों ही स्मार्टफोन में रैम और स्टोरेज को छोड़कर बाकी सारे स्पेसिफिकेशन लगभग एक ही हैं।
Eluga X1 Pro में मिलेगी वायरलैस चार्जिंग
- इन दोनों ही फोन में 3000mAh की बैटरी दी गई है। Eluga X1 Pro वायरलैस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है, जिसके साथ वायरलैस चार्जर भी दिया जाएगा। जबकि Eluga X1 नॉर्मल चार्जिंग में ही मिलता है। ये दोनों ही फोन सिल्वर और डार्क ग्रे कलर में मिलेंगे।
10 अक्टूबर से शुरू होगी बिक्री
- Eluga X1 Pro में 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दिया गया है, जिसकी कीमत 26,990 रुपए रखी गई है। वहीं Eluga X1 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 22,990 रुपए रखी गई है। इन दोनों फोन की बिक्री 10 अक्टूबर से शुरू होगी।
स्पेसिफिकेशन
Eluga X1 Eluga X1 Pro डिस्प्ले 6.18 इंच 6.18 इंच प्रोसेसर मीडियाटेक हीलियो पी60 मीडियाटेक हीलियो पी60 रैम 4 जीबी 6 जीबी स्टोरेज 64 जीबी 128 जीबी फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल 16 मेगापिक्सल रियर कैमरा 16+5 मेगापिक्सल 16+5 मेगापिक्सल सिक्योरिटी फेस अनलॉक/ फिंगरप्रिंट सेंसर फेस अनलॉक/ फिंगरप्रिंट सेंसर बैटरी 3000mAh 3000mAh
No comments:
Post a Comment