फिनिश कंपनी HMD Global ने गुरुवार को अपने Nokia ब्रांड के तहत नया स्मार्टफोन Nokia 7.1 लंदन में हुए एक इवेंट में लॉन्च कर दिया। ये फोन पिछले साल लॉन्च हुए Nokia 7 का अपग्रेडेड वर्जन है। इस फोन में 5.8 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर दिया है। कंपनी के मुताबिक, नवंबर में इस फोन को एंड्रॉयड पाई अपडेट मिल जाएगा।
दो वैरिएंट में लॉन्च हुआ है ये फोन
- इस फोन को अलग-अलग रैम और स्टोरेज के हिसाब से दो वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसका पहला वैरिएंट 3 जीबी रैम, 32 जीबी स्टोरेज और दूसरा वैरिएंट 4 जीबी रैम, 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है।
- कंपनी ने इस फोन के शुरुआती कीमत 319 यूरो (करीब 27 हजार रुपए) रखी है। हालांकि अभी कंपनी ने भारत में इसकी लॉन्चिंग और कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।
आधे घंटे में चार्ज होगी 50% बैटरी
- Nokia 7.1 में कंपनी ने 3,060mAh की बैटरी दी है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी सिर्फ आधे घंटे में ही 50% चार्ज हो जाएगी।
स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले 5.84 इंच प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 636 रैम 3 जीबी/ 4 जीबी स्टोरेज 32 जीबी/ 64 जीबी फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा 12+5 मेगापिक्सल सिक्योरिटी फिंगरप्रिंट सेंसर बैटरी 3,060mAh ओएस एंड्रॉयड ओरियो कनेक्टिविटी ड्युअल सिम, वाई-फाई, 4G LTE, ब्लूटूथ
No comments:
Post a Comment