Nokia 7.1 / 5.8 इंच का डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर; आधे घंटे में चार्ज होगी 50% बैटरी

nokia 7.1 with snapdragon 636 and 5.8 inch display launched



फिनिश कंपनी HMD Global ने गुरुवार को अपने Nokia ब्रांड के तहत नया स्मार्टफोन Nokia 7.1 लंदन में  हुए एक इवेंट में लॉन्च कर दिया। ये फोन पिछले साल लॉन्च हुए Nokia 7 का अपग्रेडेड वर्जन है। इस फोन में 5.8 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर दिया है। कंपनी के मुताबिक, नवंबर में इस फोन को एंड्रॉयड पाई अपडेट मिल जाएगा।

दो वैरिएंट में लॉन्च हुआ है ये फोन

  1. इस फोन को अलग-अलग रैम और स्टोरेज के हिसाब से दो वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसका पहला वैरिएंट 3 जीबी रैम, 32 जीबी स्टोरेज और दूसरा वैरिएंट 4 जीबी रैम, 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है।
  2. कंपनी ने इस फोन के शुरुआती कीमत 319 यूरो (करीब 27 हजार रुपए) रखी है। हालांकि अभी कंपनी ने भारत में इसकी लॉन्चिंग और कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।

आधे घंटे में चार्ज होगी 50% बैटरी

  1. Nokia 7.1 में कंपनी ने 3,060mAh की बैटरी दी है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी सिर्फ आधे घंटे में ही 50% चार्ज हो जाएगी।

स्पेसिफिकेशन

  1. डिस्प्ले5.84 इंच
    प्रोसेसरस्नैपड्रैगन 636
    रैम3 जीबी/ 4 जीबी
    स्टोरेज32 जीबी/ 64 जीबी
    फ्रंट कैमरा8 मेगापिक्सल
    रियर कैमरा12+5 मेगापिक्सल
    सिक्योरिटीफिंगरप्रिंट सेंसर
    बैटरी3,060mAh
    ओएसएंड्रॉयड ओरियो
    कनेक्टिविटीड्युअल सिम, वाई-फाई, 4G LTE, ब्लूटूथ

No comments:

Post a Comment

PM Narendra Modi told Donald Trump not to interfere in Kashmir: Amit Shah

PM Narendra Modi told Donald Trump not to interfere in Kashmir: Amit Shah Home Minister Amit Shah said that Prime Minister Narendra M...